CG BREAKING : मुख्यमंत्री ने की कवर्धा में मेडिकल कॉलेज बनानें की घोषणा, विद्यार्थियों के लिए बड़ा ऐलान
CG BREAKING: CM announces to build medical college in Kawardha, big announcement for students
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सहसपुर लोहारा में भेंट मुलाकात में कई घोषणाएं की गई हैं।
1. कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी।
2. सहसपुर लोहारा के वार्ड नंबर 09 में नया तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
3. वार्ड 2-3 में मुक्तिधाम से बासीनझोरी सड़क एवं पुलिया निर्माण।
4. वार्ड 11 में मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य किया जायेगा।
5. उड़ियाखुर्द से कौहारी मार्ग पुल पुलिया सहित बनवाया जायेगा।
6. ग्राम खोलवा से ग्राम कुम्हारी सिंघनपुरी तक सड़क निर्माण करवायेंगे।
7. ग्राम घुघरी से ग्राम मरपा तक सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।
8. 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हेतु घटोला जलाशय का निर्माण करवाया जायेगा।
9. पिपरिया में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा।