CG BREAKING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पर जमकर बोला हमला, कहा – आरक्षण विरोधी ..

Date:

CG BREAKING: Chief Minister Bhupesh Baghel fiercely attacked former minister Ajay Chandrakar, said – anti-reservation ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर पर जमकर हमला बोला है। CM भूपेश बघेल ने भाजपा विधायक पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप भी लगाया है।

दरअसल, आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खल्लारी विधानसभा में भेंट-मुलाकात के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने भाजपा और अजय चंद्राकर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, भाजपा आरक्षण विरोधी है। अजय चंद्राकर के विधानसभा का बयान निकाल कर देख लिजिए उन्होंने कहा है कि पार्टी से मैं बंधा हुआ हूं नहीं तो मेरे व्यक्तिगत विचार है कि मैं आरक्षण के विरोधी हूं। यही हाल भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता का है, सभी आरक्षण के विरोधी है।

राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं करने पर भी बोले सीएम बघेल

आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो राज्यपाल यह कहती थीं कि मैं तुरंत हस्ताक्षर करूंगी, अब वही किंतु-परंतु लगा रही हैं। इसका मतलब यह है कि वे तो चाहतीं थीं वे भी आदिवासी महिला है और निश्चल भी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग दबाव बनाकर रखे हैं उस कारण से उनको किंतु-परंतु करना पड़ रहा है।

सीएम बघेल बोले- भाजपा के कई मुंह है

सीएम बघेल ने आगे कहा कि, आरक्षण का जो बिल है वह एक वर्ग के लिए नहीं होता आरक्षण सभी वर्गों के लिए होता है। यह एक प्रावधान है जिसे संविधान और भारत सरकार ने लागू किया है। मैंने अधिकारियों से भी बात की आरक्षण अलग अलग लायेंगे, वे बोले आरक्षण एक साथ ही आता है।

हमने अधिकारियों से चर्चा के बाद बिल प्रस्तुत किया। मगर इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता पहले यह कहते थे कि आपने 70 दिन इंतजार क्यों किया और वही दूसरी तरफ बाकी नेता कहते हैं कि इस मामले में इतनी जल्दी क्या थी। भाजपा के कई मुंह है।

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT NEWS : रेफर मरीज ले जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, EMT गंभीर रूप से घायल

CG ACCIDENT NEWS: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। जिले के नेशनल हाईवे...

Bihar Election: तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस ने भरी हामी…

Bihar Election:  पटना । बिहार में आगामी चुनाव को...