Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मिलेगा केंद्र जितना DA .. सीएम के ट्वीट से कर्मचारियों में खुशी

CG BREAKING: Chhattisgarh employees will get as much DA as the Centre.. Employees happy with CM’s tweet

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जहां विधानसभा चुनाव चल रहे हैं वहीं त्योहार का मौसम भी शुरू हो गया. इस बीच राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देने का मन बना लिया है. ऐसा सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट से भी जाहिर हो गया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार अपने कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने पर विचार कर रही है. इसको लेकर निर्वाचन आयोग से इजाजत भी मांगी जा रही है.

सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ”हम छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देना चाहते हैं. इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया है.”

बता दें कि सीएम बघेल सरकार ने चुनाव से पहले इस साल दो बार सरकारी कर्मचारियों के डीए में वृद्धि की है. एक बार पांच फीसदी और दूसरी बार चार फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, इससे पहले सितंबर में पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में वृद्धि का एलान किया गया था. पेंशनर्स अधिकारी और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई थी. छत्तीसगढ़ में नियमित और अनियमित कर्मचारियों की संख्या लगभग 7 लाख है.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान संपन्न

सीएम बघेल की तरफ से यह जानकारी ऐसे वक्त में दी गई है जब छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हो चुका है. राज्य की 20 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है और अब बाकी 70 सीटों पर मतदान होना बाकी है. पहले चरण में 12 सीटें ऐसी हैं जो कि नक्सल प्रभावित हैं जबकि चार सीटें ऐसी हैं जो कि उम्मीदवार के लिहाज से हॉट सीट हैं. इनमें पूर्व सीएम रमन सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सीट भी शामिल है.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: