CG BREAKING : छ.ग. के IPS और DIG सहित इन 35 को भारत सरकार से वीरता पुरस्कार और सराहनीय सेवा का मेडल

CG BREAKING : Ch. These 35, including IPS and DIG, have been awarded gallantry awards and medals for meritorious service by the Government of India.
रायपुर। भारत सरकार ने पुलिस मेडल की घोषणा की है, जिसमें छत्तीसगढ़ के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों का नाम भी शामिल किया गया है। कुल 35 मेडल छत्तीसगढ़ के खाते में आए हैं.। डीआईजी कमलोचन कश्यप को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा मेडल के लिए चुना गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के आईपीएस मोहित गर्ग सहित 24 पुलिसकर्मी और अधिकारियों को वीरता मेडल दिया जाएगा। वहीं डीआईजी नेहा चंपावत सहित 10 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा मेडल से नवाजा जाएगा।
इन्हें मिला वीरता पुरस्कार –
आईपीएस मोहित गर्ग, इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट, एसआई पीलूराम मंडावी, एएसआई जोगीराम पोडियम, हेड कांस्टेबल हिड़मा पोडियम, प्रमोद कटियाम बलराम कश्यप, बीजू रामजी, बुधराम , लक्ष्मी नारायण मारपल्ली, मंगलू कुड़ियां, शेर बहादुर सिंह ठाकुर, छत्रपाल साहू , एएसआई सुरेश जब्बा, हेड कांस्टेबल सुशील, मंगलू कोसवासी, बर्दी धर्मिया,मुकेश कमलु, रमेश पेरे, अरुण मरकाम, मनोज मिश्रा, लचिंदर कुरूद, नीलांबर भोई, अजय बघेल
सराहनीय सेवा का मेडल –
डीआईजी नेहा चंपावत, कमांडेंट सर्जन राम भगत, एएसपी भावना पांडे, सब इंस्पेक्टर गणपत प्रसाद पांडे, कंपनी कमांडर तेलेश्पर मिंज, असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार शर्मा, प्लाटून कमांडर ठकबहादुर सोनी, हेड कांस्टेबल वेद कुमार मंडावी, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कमांडेंट प्रकाश टोप्पो.