CG BREAKING : रायपुर से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार, 1 की मौत, 15 घायल

Date:

CG BREAKING: Bus full of devotees going from Raipur to Prayagraj met with an accident, 1 dead, 15 injured

अनूपपुर। रायपुर से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस एमपी-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पेंड्रा और अनूपपुर के बीच एक कोयले से भरे ट्रेलर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा? –

पेंड्रा एसडीओपी श्याम सिदार के अनुसार, बस रायपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। इसी दौरान पेंड्रा के पास हाईवे पर खड़े कोयले से भरे ट्रेलर के पीछे बस जा टकराई। हादसा अनूपपुर और छत्तीसगढ़ की सीमा पर देर रात हुआ।

हादसे की वजह और जांच जारी –

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हाईवे पर ट्रेलर के सड़क के बीच खड़े होने के कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

घायलों का इलाज जारी –

सभी घायलों को अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस इस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related