CG BREAKING : राजनांदगांव में बस हादसा, 25 से अधिक यात्री घायल, पेड़ से टकराई बस
CG BREAKING: Bus accident in Rajnandgaon, more than 25 passengers injured, bus collides with a tree
राजनांदगांव। जिले में राजनांदगांव से घुमका जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे बस में सवार 25 से अधिक यात्रियों को चोटें आईं। यह हादसा तिलाई के पास हुआ। घायलों को तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद चिखली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार बस का मालिक जागीरदार ट्रेवल्स बताया जा रहा है।
घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है, और अस्पताल में उनकी पूरी देखभाल की जा रही है। प्रशासन ने बस हादसे के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की बात कही है।