Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : स्कूल में शिक्षिका की दबंगई, प्राचार्य के साथ गाली- गलौज करने और जान से मारने की धमकी

CG BREAKING: Bullying of the teacher in the school, abusing the principal and threatening to kill her

जशपुर। प्राचार्य के साथ गाली- गलौज करने और जान से मारने की धमकी दिये जाने के मामले में शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर का है। जहां पदस्थ शिक्षिका उमा नंदे को सरगुजा संयुक्त संचालक ने निलंबित कर दिया है।संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग, अम्बिकापुर ने अपने आदेश में उल्लेख किया है कि प्राचार्य, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जशपुर के पत्र के मुताबिक उमा नंदे, शिक्षक (एल. बी.) को छात्रों के शिकायत के संबंध में संस्था के शिक्षक कक्ष में मीटिंग ली जा रही थी, इस दौरान उमा नंदे ने संस्था के प्राचार्य के साथ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग, गाली-गलौज तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

जांच के दौरान प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत एतद् द्वारा श्रीमती उमा नंदे को तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उमा नंदे का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जशपुर जिला जशपुर नियत किया गया है। बताया जा रहा है कि प्राचार्य और शिक्षिका के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी बीच छात्रों की शिकायत पर चल रही चर्चा के दौरान गुस्से में शिक्षिका ने सभी के बीच प्राचार्य से बदतमीजी कर दी। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।

 

 

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: