कोयलीबेड़ा के जंगल से तीन हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, दो नक्सली के नाम 8/8 लाख रुपए का था इनाम….

पखांजुर. नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त टीम थाना कोयलीबेड़ा, परतापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम केशोकोड़ी, गट्टाकाल,ग्रामो की ओर संयुक्त ऑप्स प्लान के तहत नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुये थे। नक्सल गस्त सचिंग के दौरान थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम केशोकोड़ी के पहाड़ी जंगल में 03 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है।
सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर 03 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर बारिकी से पुछताछ करने पर अपना नाम (01) पीलू राम आंचला उर्फ सालिक राम पिता स्व० नोहरू राम उम्र 35 वर्ष साकिन अमलीपारा आलपरस थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर नक्सली संगठन उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत कंपनी नंबर- 05 सेक्शन ‘ए’ डिप्टी कमांडर (02) रमेश पुनेम उर्फ बुधरू पिता लक्कू उम्र 25 वर्ष साकिन वड्डेपारा पुसनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर नक्सली संगठन उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत कंपनी नंबर-05 का सदस्य (03) पुनऊ राम मंडावी पिता स्व० लच्छन राम उम्र 22 वर्ष साकिन बीचपारा गोमे थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर नक्सली जनमिलिशिया सदस्य एवं सप्लाई टीम का सदस्य के रूप में कार्य करना बताये।

गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से 01 नग वाकीटॉकी सेट मय पोच, टॉर्च, चाकू, नक्सली पर्चा एवं 6000/- रूपये नगद एवं पुछताछ पर चिलपरस से डुट्टा मार्ग में आईईडी लगाना बताने पर चिलपरस मार्ग से लगभग 08 कि.ग्रा. का आईईडी, बिजली वायर बरामद किया गया। विधिवत् गिरफ्तार कर थाना कोयलीबेड़ा में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त गिरफ्तार नक्सलियों पर 08-08 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।