Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BREAKING : भाजपा की “पैग बाटन” यात्रा ? कांग्रेस ने ट्वीट कर पूछा सवाल .. ये कैसी परिवर्तन यात्रा ..

CG BREAKING: BJP’s “Paig Batan” Yatra? Congress tweeted and asked the question, what kind of transformation journey is this?

रायपुर। चुनाव से पहले भाजपा ने दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा शुरू की है. इस यात्रा का मकसद सरकार तमाम मुद्दों को घेरना है. लेकिन इस यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ये देखा जा रहा है कि, भाजपा के कुछ लोग जिनके गले में भाजपा का गमझा और सिर में टोपी है और वे शराब की बॉटल खोलकर जाम झलका रहे हैं. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.

कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, जारी है भाजपा की “पैग बाटन” यात्रा.

https://x.com/INCChhattisgarh/status/1701793248145231987?s=20

बता दें कि, बीजेपी लगातार शराबबंदी की मांग करते आई है. इतना ही नहीं शराबबंदी को लेकर भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने कांग्रेस को घेरने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन भी किया है. ऐसे में शराब पीने का वीडियो सामने आने के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं कि, जो लोग शराबबंदी की बात करते हैं, वही सरेआम जाम झलका रहे हैं.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: