CG BREAKING : भाजपा पार्षद राखी चौहान ने सैकड़ो समर्थकों के साथ दिया सामूहिक इस्तीफा, BJP में हड़कंप

Date:

CG BREAKING: BJP councilor Rakhi Chauhan along with hundreds of supporters gave mass resignation, stir in BJP

रायपुर। भाजपा से राखी चौहान ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। राखी चौहान वर्तमान में भाजपा पार्षद है और पार्टी के कई अहम पदों में रह चुकी है।

बता दे कि पार्षद राखी चौहान ने BJP जिला अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी को इस्तीफा सौंपा हैं। सप्ताह भर पहले श्याम तांडी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सहित 150 लोगों ने इस्तीफा दिया था। भाजपा के नेताओं द्वारा चुनाव से पहले इस्तीफा देने से पार्टी में हड़कंप मचा हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related