CG BREAKING : दिल्ली पहुंचे भूपेश बघेल, राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात; सीजफायर, झीरम कांड और सेना पर भाजपा के बयानों को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

Date:

CG BREAKING: Bhupesh Baghel reached Delhi, will meet Rahul Gandhi; targeted the center over ceasefire, Jheeram incident and BJP’s statements on the army

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को दिल्ली दौरे पर हैं। वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बुलावे पर राजधानी पहुंचे हैं। दिल्ली में उनकी राहुल गांधी से मुलाकात प्रस्तावित है। साथ ही वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीजफायर, झीरम घाटी हत्याकांड और भारतीय सेना को लेकर भाजपा नेताओं की बयानबाजी जैसे मुद्दों को लेकर सवाल उठाए।

“राजीव गांधी का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता”: बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा, “उनका भारत के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सब उन्हें नमन करते हैं। इसी अवसर और राहुल गांधी से बैठक के सिलसिले में दिल्ली जा रहा हूं।”

सीजफायर पर मोदी सरकार से सवाल

सीजफायर को लेकर पूर्व सीएम ने गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें 26 लोगों की जान गई। इसके पीछे पांच आतंकी थे, लेकिन अब तक वे कहां हैं? जब सेना ने ऑपरेशन में बढ़त बना ली थी, तो अचानक सीजफायर क्यों कर दिया गया?” बघेल ने पूछा, “प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें पकड़ने के लिए सेना को कार्रवाई से क्यों रोका?”

“भाजपा मंत्रियों पर कंट्रोल नहीं, सेना पर दे रहे गैर-जिम्मेदार बयान”

भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं द्वारा सेना को लेकर दिए गए बयानों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “भाजपा के मंत्रियों के मुंह पर कोई कंट्रोल नहीं है। कोई भी नेता कुछ भी बोल रहा है, वो भी भारतीय सेना जैसे संवेदनशील विषय पर। यह बेहद गंभीर मामला है।”

झीरम कांड पर फिर उठे सवाल

झीरम घाटी हत्याकांड को लेकर भी बघेल ने मौजूदा राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, “हमने इस केस में SIT गठित की थी। केस NIA कोर्ट में गया। हाईकोर्ट ने रोक लगाई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जांच को अनुमति दे दी। अब सवाल है कि फिर जांच क्यों नहीं हो रही?” उन्होंने यह भी पूछा कि “NIA कोर्ट ने जिन नेताओं से बयान लेने को कहा था, उनसे अब तक बयान क्यों नहीं लिए गए?”

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...