CG BREAKING::रायपुर ।छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित भारतमाला परियोजना घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने तीन पटवारियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हाईकोर्ट द्वारा इनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के कुछ घंटे बाद ही की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में—
🔹 महिला पटवारी बसंती धृतलहरे,
🔹 लेखराम देवांगन, और
🔹 दीपक देव शामिल हैं।
हाईकोर्ट ने किया जमानत आवेदन खारिज
इन सभी आरोपितों ने अग्रिम जमानत के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में आवेदन किया था। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा की एकल पीठ ने दलीलें सुनने के बाद याचिकाएं खारिज कर दीं। अदालत ने कहा कि यह मामला गंभीर आर्थिक अनियमितताओं से जुड़ा है और आरोपियों को राहत देने से जांच प्रभावित हो सकती है।
