BHIAR NEWS: बेगूसराय/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी हलचल तेज होती जा रही है।
महागठबंधन की ओर से जहां तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है, वहीं एनडीए में सीएम फेस को लेकर चल रही अटकलों पर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूरी तरह विराम लगा दिया है ।
🗣️ शाह बोले – “बिहार में नीतीश, दिल्ली में मोदी” अमित शाह ने मंगलवार को बेगूसराय में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा – “बिहार में मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है और दिल्ली में प्रधानमंत्री का पद भी खाली नहीं है। यहां नीतीश कुमार हैं और वहां नरेंद्र मोदी हैं।” शाह के इस बयान को एनडीए के अंदरूनी सियासी अटकलों का स्पष्ट जवाब माना जा रहा है।
लालू और सोनिया पर साधा निशाना
अमित शाह ने इस दौरान महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा – “लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं… लेकिन मैं उन्हें बता दूं — दोनों पद खाली नहीं हैं।”
उन्होंने महागठबंधन को ‘ठगबंधन’ करार देते हुए कहा कि “लालू प्रसाद चारा, कोलतार और जमीन के बदले नौकरी घोटाले में शामिल हैं, जबकि कांग्रेस 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले में लिप्त रही है ।
“कर्पूरी ठाकुर का सम्मान छीना जा रहा”
शाह ने दरभंगा की जनसभा में कहा कि विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए (INDIA Bloc) पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की ‘जननायक’ उपाधि को छीनना चाहता है।
उन्होंने कहा – “मोदी जी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, लेकिन अब विपक्ष उनके सम्मान पर हमला कर रहा है। कांग्रेस ने पहले बाबू जगजीवन राम को प्रधानमंत्री बनने से रोका था, अब वही राजनीति फिर दोहराई जा रही है।”
