CG BREAKING: Anwar Dhebar’s remand extended again in money laundering case …
रायपुर। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर की रिमांड अवधि अदालत ने बढ़ा दी है। पूछताछ की मियाद ख़त्म होने के बाद बुधवार को ED ने कोर्ट में पेश कर रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग की, जिस पर अनवर ढेबर की रिमांड अवधि 5 दिन बढ़ा दी गई है। इसी बीच ED ने शराब घोटाले में नितेश पुरोहित, उर्फ अप्पू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अप्पू से भी पूछताछ करने के लिए ED ने कोर्ट से रिमांड की मांग की।
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ED की टीम ने नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में गिरफ्तार अनवर ढेबर को रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद उसके साथ अप्पू को भी स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि, बीते शनिवार को होटल ग्रैंड इम्पीरिया से गिरफ्तार किये गए अनवर ढेबर को ED ने आज कोर्ट में पेश किया। ED ने अनवर ढेबर की कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी, पर सिर्फ 4 दिन की ही रिमांड मिली थी। बुधवार को रिमांड की मियाद ख़त्म होने से पूर्व ED ने पुनः अनवर ढेबर को समशाल कोर्ट में पेश किया।
वही, अनवर के साथ ED ने गिरिराज होटल के विवादित संचालक नितेश पुरोहित को भी पेश किया है। नितेश ने कोर्ट और ED को अपनी बीमारी के चलते पेश किया गया, उसे जांच के लिए एम्स भेजा गया। एम्स की हेल्थ रिपोर्ट और कोर्ट के आदेश का अब इंतजार किया जा रहा है।अनवर को ईडी ने चार दिन की रिमांड के बाद अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया साथ में नीतिश पुरोहित को भी किया गया पेश।