CG BREAKING : सूदखोर रोहित तोमर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, गिरफ्तारी का रास्ता साफ

CG BREAKING: Anticipatory bail plea of moneylender Rohit Tomar rejected, way cleared for his arrest
रायपुर, 24 जुलाई 2025। हिस्ट्रीशीटर और सूदखोरी के कई मामलों में फरार रोहित सिंह तोमर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई की विशेष अदालत ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिससे अब पुलिस को उसकी गिरफ्तारी में कोई बाधा नहीं रही।
पुलिस ने रोहित तोमर और उसके भाई वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। रोहित पिछले डेढ़ महीने से फरार है और रायपुर के तेलीबांधा, पुरानी बस्ती समेत अन्य थानों में उस पर कुल 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। अकेले तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में उसके खिलाफ सात मुकदमे चल रहे हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, जमीन कब्जा और जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
कोर्ट ने घोषित किया फरार, 18 अगस्त तक पेश होने का आदेश
पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने रोहित और वीरेंद्र तोमर को फरार घोषित करते हुए उद्घोषणा जारी की है। दोनों को 18 अगस्त तक कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। यदि वे तय तिथि तक उपस्थित नहीं होते हैं तो पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर सकती है।
पत्नी भी जेल में बंद
रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर वर्तमान में जेल में बंद है। वह शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की संचालक थी और कंपनी के नाम से जमीन की खरीदी-बिक्री में शामिल थी। उस पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये उधार लेकर जगुआर कार गिरवी रखवाई, फिर पांच लाख वसूलने के बाद भी 10 लाख की मांग करती रही