CG BREAKING : कांग्रेस में शामिल होगा भाजपा का एक और दिग्गज आदिवासी नेता, सीएम ने दिया बड़ा संकेत

Date:

CG BREAKING: Another veteran tribal leader of BJP will join Congress, CM gave a big hint

रायपुर। मुख्यमंत्री आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। ग्राम चिर्रा में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के अवलोकन औऱ विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण -भूमिपूजन के बाद आम-जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही, ग्राम कुदमुरा में ठाकुर देव स्थल में पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।

सीएम ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में रवाना होने से पहले मीडिया के सामने भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता ननकी राम कंवर को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने कहा कि आज मैं उनके विधानसभा क्षेत्र रामपुर में रहूंगा। अगर वो आएंगे तो उनका स्वागत है। बता दें कि ननकी राम कंवर भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व गृहमंत्री हैं।

गौरतलब है कि नंदकुमार साय भी भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता रहे, लेकिन उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। नंदकुमार साय खुद को भाजपा में उपेक्षित मानने लगे थे। वहीं ननकी राम कंवर भी कई मौकों पर अपनी नाराजगी भाजपा के नेताओं को लेकर जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान के बाद अब यही सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस में क्या भाजपा के कुछ और आदिवासी नेताओं की एंट्री होने वाली है? फिलहाल, अब देखने वाली बात होगी कि सीएम भूपेश बघेल के दौरे से भाजपा वरिष्ठ विधायक ननकी राम कंवर की क्या प्रतिक्रिया रहती है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related