CG BREAKING : केंद्र की मोदी सरकार की छत्तीसगढ़ को एक और सौगात, मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारी

CG BREAKING: Another gift of Modi government to Chhattisgarh, Minister Nitin Gadkari tweeted information
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और सरगुजा जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर अंबिकापुर रामानुजगंज गढ़वा रोड के अंबिकापुर बाईपास (संजयनगर से राजपुरी खुर्द गांव खंड तक) के पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन मार्ग निर्माण को ईपीसी मोड के तहत 143.94 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
📢 छत्तीसगढ़
➡ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और सरगुजा जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर अंबिकापुर रामानुजगंज गढ़वा रोड के अंबिकापुर बाईपास (संजयनगर से राजपुरी खुर्द गांव खंड तक) के पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन मार्ग निर्माण को ईपीसी मोड के तहत 143.94 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 13, 2023