CG BREAKING: ACB arrests bribe-taking clerk of Tribal Welfare Department red-handed.
बिलासपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ बाबू मनोज तोंडेकर को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि रिलीज करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के अनुसार, बिल्हा थाना क्षेत्र के एक युवक ने दुर्ग जिले की युवती से अंतर्जातीय विवाह किया था। अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाले 2 लाख रुपए के लिए उसने आदिम जाति कल्याण विभाग में आवेदन दिया। लेकिन बाबू मनोज तोंडेकर ने युवक को काफी दिनों तक घुमाया और अंततः प्रोत्साहन राशि जारी करने के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग ली।
युवक ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एसीबी ने ट्रैप लगाया। आज सुबह प्रार्थी युवक रुपए लेकर विभाग कार्यालय पहुंचा और जैसे ही बाबू ने रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है। फिलहाल आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है।
