CG BREAKING : अकाशीय बिजली गिरने से डाही में एक महिला की मौत, खेत से काम कर वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस
CG BREAKING: A woman died in Dahi due to lightning, the accident happened while returning from farm work, police engaged in investigation.
दीपक साहू धमतरी। धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार शाम 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 1 महिला की मौत होगई। बताया जा रहा है की महिला खेत से काम कर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान हल्की बारिश हुई और खेत में गाज गिर पड़ी।जिसकी चपेट में आ गईं। हादसा कुरूद थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम डाही निवासी ममता पटेल पति निरंजन पटेल उम्र 45 वर्ष मंगलवार शाम खेत में कामकरने के लिए गई थीं। इसी दौरान करीब 5 बजे पानी बरसने लगा। महिला खेत से काम कर वापस लौट रहीं थीं। इसी दौरान तेज चमकके साथ आकाशीय बिजली खेत में गिर पड़ी। वही चपेट में आने से ममता पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। आगे की जॉच में कुरूदपुलिस जुट गई है।