CG BREAKING: A person reached the Chief Minister’s residence with a pistol, a big lapse in the security of Chief Minister Vishnudev Sai.
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार एक शख्स पिस्टल लेकरमुख्यमंत्री आवास पहुंचा था, लेकिन सीएम कक्ष के बाहर रोक कर शख्स की पिस्टल जब्त कर ली गई है।
बताया जा रहा है कि वह शख्स सीएम साय से मुलाकात करने आया था। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के चूक मामले में आठ पुलिसकर्मियों कोनिलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय के आवास पर एक शख्स पिस्टल लेकर पहुंच गया। वीआइपी गाड़ी से आने कीवजह से मुख्यमंत्री आवास के सुरक्षाकर्मियों उस शख्स की चेकिंग नहीं की।
लेकिन मुख्यमंत्री कक्ष के बाहर जब उस शख्स की जांच की गई, उसके पास से एक पिस्टल मिला जिसे जब्त कर लिया गया है। बतायाजा रहा है कि शख्स जशपुर का रहने वाला है और मुख्यमंत्री साय से मिलने के लिए सीएम हाउस पहुंचा था। एडीजी इंटेलिजेंस ने सुरक्षाचकू मामले में तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

