CG BREAKING : 8 साल की बच्ची का पहले अपरहण फिर हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, BSU कालोनी हत्याकांड का खुलासा

Date:

CG BREAKING: 8-year-old girl first abducted then murdered, minor accused arrested, BSU Colony murder case revealed

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के सड्डू बीएसयूपी कॉलोनी से गायब 8 साल की नाबालिग की बुधवार को लाश मिली थी। अब मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।

दरअसल, बुधवार शाम सड्डू इलाके के बीएसयूपी कॉलोनी से आठ वर्ष की मासूम लापता मासूम अपनी बड़ी बहन के साथ घर के सामने भवन के पास खेल रही थी। इसी दौरान जब बड़ी बहन घर के अंदर खाना खाने गई व बाहर आकर देखा तो छोटी बहन गायब थी। पतासाजी के बाद परिजनों ने देर रात विधानसभा थाना में गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ पुरी तरह से खाली थे। वही कल बच्ची की लाश कार्टून में बरामद हुई है।

क्या था पूरा मामला –

बुधवार की शाम बच्ची घरवालों की आंखों के सामने ही खेल रही थी लेकिन कुछ देर बाद ही बच्ची वहां से गायब हो गई थी। बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपहरण की शंका जाहिर की थी। 8 साल की बच्ची का नाम दुर्गा यादव था और उसकी 3 बहनें और एक छोटा भाई है। बहनों के साथ दुर्गा खेल रही थी। मां ने बताया कि उसकी बड़ी बहनें कुछ खाने के लिए घर आईं। मैंने देखा एक सफेद कार के पास बेटी खड़ी थी।

घटना के बाद पुलिस कर्मी जांच में जुटे हुए हैं। वहीँ जिस तरह बच्ची का अपहरण हुआ और कुछ दिनों बाद बच्ची की लाश इस तरह से खुले मैदान में मिलने से आस पास के लोगों में डर का माहौल भी हो गया।

आरोपी गिरफ्तार –

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करेंगे। जानकारी मिली हैं कि पुलिस ने बच्ची के हत्यारे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भी नाबालिक लड़का है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related