CG BREAKING : 52 पत्ती के प्रेमी भाजपा नेता के रिश्तेदार तरूण गांधी के क्रेशर प्लांट से रंगे हाथ सपडाये

Date:

CG BREAKING: 52 Patti lovers caught red-handed with BJP leader’s relative Tarun Gandhi’s crusher plant

राजनांदगांव। पुलिस उच्चाधिकारियो के निदेश पर गेदाटोला थाना द्वारा सटटा जुआ व नशे के खिलाफ अभियान जारी है। शनिवार 16 सितम्बर भाजपा की परिवर्तन यात्रा के राजनांदगांव प्रवेश के समय सुबह डोगरगांव के वरिष्ठ भाजपा नेता के गेदाटोला के केशर प्लांट में रिश्तेदार के यहां छापे ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है।इस छापे मे कुछ कांग्रेस नेताओ सहित अन्य के भी मौके पर मिलने पर छोडने की चर्चा आज भी है वही रकम को लेकर भी चर्चा है पर गेदाटोला पुलिस ने अपने डीएस आर के माध्यम से जारी बयान में 12 जुआरियो के मौके पर बडी राशि के साथ पकडने का दावा किया है।

थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव ने बताया कि 16 सितम्बर को सुबह सात बजे विशेष मुहिम छेड़ कर मुखबिर सूचना के आधार पर स्टाफ के साथ मुखबीर के बताए स्थान पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 12 आरोपियो को बडी नगदी राशि के साथ रंगे हाथ पकडा है। टीआई धुव ने बताया कि मौके पर- प्रतीक कुमार ठाकुर के पास से 6000/- रूपये एवं फड से 27000/- रूपये, राहुल गुप्ता पास से 5000/- रूपये एवं फड से 26000/- रूपये, सौरभ सिंह पास से 7000/- रूपये एवं फड से 25000/- रूपये, अमिताभ जैन पास से 15000/- रूपये एवं फड से 40000/- रूपये, कुबेर वैष्णव पास से 8000/- रूपये एवं फड से 20000/- रूपये,- प्रमोद अग्रवाल पास से 9000/- रूपये एवं फड से 25000/- रूपये, नरेश सोनकर पास से 7000/- रूपये एवं फड से 25000/- रूपये, – सौरभ सिंह पास से 6000/- रूपये एवं फड से 21500/- रूपये,- मुकेश कुमार पास से 5000/- रूपये एवं फड से 26000/- रूपये, – राजु खान पास से 8000/- रूपये एवं फड से 24000/- रूपये, – योगेश कुमार जैन पास से 5000/- रूपये एवं फड से 26000/- रूपये, जागेश्वर कुमार साहू पास से 5600/- रूपये एवं फड से 28400/- रूपये, सभी आरोपियो के पास से कुल 86600/- रूपये एवं फड से 313900/- रूपया जुमला 40,0500/- रूपये नगद एवं 52 पत्ती ताश, 13 नग टच स्कीन, 01 नग कीपेड मोबाईल कीमती 60000 रूपये तथा घटना स्थल के आस पास 06 नग चार पहिया वाहन क्रमांक सीजी-28-8633, सीजी-08-एएल-6753, सीजी-08-एएक्स-0191, सीजी-08-एसी-4281, सीजी-08-जेड-6600 एवं सीजी-08-एए-1418 कीमती 29,00000 रूपये (उनतीस लाख), जुमला कीमती 33,60,500 रूपये (तैतीस लाख साठ हजार पांच सौ रूपये) तथा दरी को समक्ष गवाहो के जप्त किया गया आरोपी गणों के विरुद्ध धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधि0 2002 की धारा 4 एवं 5 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर मामला दर्ज किया गया। आरोपीगणो को माननीय न्यायालय राजनांदगांव मे पेश किया गया।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...