Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के 5 महाविद्यालय डीफाल्टर घोषित, UGC ने जारी की लिस्ट

CG BREAKING: 5 colleges of Chhattisgarh declared defaulters, UGC releases list

रायपुर। यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने हाल ही देशभर के डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है। डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट में देश के कुल 432 यूनिवर्सिटी का नाम शामिल हैं, इसमें छत्तीसगढ़ के पांच सरकारी यूनिवर्सिटी भी हैं। इसमें रायपुर का इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (आईजीकेवी) भी शामिल है।

बता दें कि यह पहली बार है कि प्रदेश के जाने-माने 5 सरकारी यूनिवर्सिटी डिफाल्टर की लिस्ट में है। इनमें आयुष विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग, महात्मा गांधी उद्यानिकी यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर व शहीद नंद कुमार कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के नाम शामिल है।

यूजीसी द्वारा 19 जून को जारी किए गए देशभर के सभी डिफाल्टर यूनिवर्सिटी का लिस्ट में किसी यूनिवर्सिटी के आ जाने से छात्रों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। जिसे देखते हुए यूजीसी ने इन यूनिवर्सिटी को जल्द से जल्द लोकपाल की नियुक्ति करने का अवसर दिया है ताकि छात्र-छात्राओं से जुड़े प्रकरणों को सुलझाया जा सके।

> आयुष विश्वविद्यालय रायपुर
> छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग
> महात्मा गांधी उद्यानिकी यूनिवर्सिटी
> इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
> शहीद नंद कुमार कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़

Share This: