CG BREAKING : 3 नक्सली गिरफ्तार, जवानों ने घेराबंदी कर दबोचा ..

Date:

CG BREAKING: 3 Naxalites arrested, jawans laid siege and nabbed ..

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से ये बड़ी खबर सामने आई है। जहां विस्फोटक और शासन विरोधी पॉम्पलेट के साथ 3 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार किये गए हैं।जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत 16 जून को नक्सली मिलिशिया कमाण्डर तोया पोटाम एवं अन्य 8-10 माओवादियों की उपस्थिति की स्थानीय आसूचना पर पुसनार कैम्प से डीआरजी, थाना गंगालूर और केरिपु 85वीं वाहिनी की संयुक्त टीम पुसनार, धुरवापारा की ओर निकली थी। अभियान के दौरान पुसनार धुरवापारा के पास 3 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर जंगल की ओर भागने लगे जो अपने हाथ में एवं नायलोन को थैला पकड़े हुए थे। जिन्हें संयुक्त बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ पर अपना नाम रमेश पूनेम उर्फ पंडा उम्र 28 वर्ष निवासी धुरवापारा पुसनार, भीमा पूनेम ऊर्फ हुर्रा उम्र 21 वर्ष निवासी गोरगेपारा पुसनार थाना गंगालूर एवं सुक्कु धुर्वा ऊर्फ दिलीप उम्र 38 वर्ष निवासी धुरवापारा पुसनार को होना बताये। पकड़े गये संदिग्धों के कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, जिलेटिन राड, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, माओवादी साहित्य, शासन विरोधी पाम्पलेट बरामद किया गया।

उक्त सभी व्यक्ति प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत ग्राम पुसनार कमेटी में दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन में सक्रिय होकर पुसनार मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताये। पकड़े गये मिलिशिया सदस्यों के विरूद्ध थाना गंगालूर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई करते हुये न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related