Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बाल सम्प्रेक्षण गृह खिड़की तोड़कर 05 अपचारी बालक फरार

CG BREAKING : 05 kidnappers absconding by breaking child observation home window

जशपुर। बाल सम्प्रेक्षण गृह जशपुर से 5 अपचारी बालक खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं, जिसमें 3 कुनकुरी व 2 पत्थलगांव क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। इन बच्चों की खोजबीन में रेस्क्यू टीम जुटी है। सभी अपचारी बालक चोरी की घटना में शामिल थे।

डीसीपीओ चंद्रशेखर यादव ने बताया कि सभी बच्चों की खोजबीन की जा रही है। जल्द ही सभी के रेस्क्यू की बात अधिकारी कह रहे हैं। वहीं अधिकारीयों ने बताया कि इन अपचारी बालकों की संलिप्तता चोरी की घटनाओं में रही है।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: