CG BREAKING : 05 kidnappers absconding by breaking child observation home window
जशपुर। बाल सम्प्रेक्षण गृह जशपुर से 5 अपचारी बालक खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं, जिसमें 3 कुनकुरी व 2 पत्थलगांव क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। इन बच्चों की खोजबीन में रेस्क्यू टीम जुटी है। सभी अपचारी बालक चोरी की घटना में शामिल थे।
डीसीपीओ चंद्रशेखर यादव ने बताया कि सभी बच्चों की खोजबीन की जा रही है। जल्द ही सभी के रेस्क्यू की बात अधिकारी कह रहे हैं। वहीं अधिकारीयों ने बताया कि इन अपचारी बालकों की संलिप्तता चोरी की घटनाओं में रही है।