Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : दिन दहाड़े 9 लाख रुपये की डकैती, घड़ी कारोबारी के सेल्समेन और ड्राइवर को बनाया बंधक

Robbery worth Rs 9 lakh in broad daylight, watch trader’s salesman and driver held hostage

महासमुंद। खल्लारी थाना क्षेत्रांर्गत बागबाहरा रोड पर दिन दहाड़े 9 लाख रुपये की डकैती का मामला सामने आया है। लूटेरे रायपुर के घड़ी कारोबारी के सेल्समेन और ड्राइवर को बंधक बनाकर 9 लाख रुपये से भरे बैग को लूटकर फरार हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना को बोलेरो में सवार 5-6 डकैतो ने अंजाम दिया है। डकैतो ने मारुति कार का पीछाकर लक्ष्मी नाम के सेल्समेन व ड्राइवर को अपनी बोलेरो में बैठाकर जंगल में पेड़ से बांधकर उनसे पैसे लूटकर फरार हो गए।महासमुंद पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना फोन से मिली। फिलहाल पुलिस नाकेबंदी कर जांच में जुटी है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: