CG BJP LEADERS WHATSAPP HACKED : छत्तीसगढ़ में साइबर हमला, बीजेपी के कई नेताओं का व्हाट्सएप हुआ हैक

CG BJP LEADERS WHATSAPP HACKED : Cyber attack in Chhattisgarh, WhatsApp of many BJP leaders hacked
रायपुर, 7 जून 2025। CG BJP LEADERS WHATSAPP HACKED छत्तीसगढ़ भाजपा में एक बड़ा साइबर हमला सामने आया है। पार्टी के कई नेताओं के व्हाट्सएप अकाउंट्स हैक हो गए हैं। यह मामला तब प्रकाश में आया जब भाजपा आईटी सेल के सह-संयोजक आदित्य कुरील के मोबाइल नंबर से एक संदिग्ध APK फाइल सैकड़ों व्हाट्सएप ग्रुप्स में भेजी गई।
8:36 बजे भेजी गई थी फाइल
CG BJP LEADERS WHATSAPP HACKED जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 8:36 बजे आदित्य कुरील के नंबर से यह APK फाइल भेजी गई। जिन-जिन नेताओं ने यह फाइल खोली, उनका व्हाट्सएप हैक हो गया। आदित्य कुरील ने स्वीकार किया कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट भी हैक हो गया था और उसे रिकवर करने में काफी मेहनत करनी पड़ी।
संपत अग्रवाल के नंबर से हुई थी शुरुआत
CG BJP LEADERS WHATSAPP HACKED पूछताछ में आदित्य ने बताया कि उन्हें यह APK फाइल बसना से भाजपा विधायक संपत अग्रवाल के मोबाइल नंबर से प्राप्त हुई थी, जिसका नंबर पहले से ही हैक हो चुका था। विधायक अग्रवाल ने भी इसकी पुष्टि की कि उनका व्हाट्सएप 3-4 दिन पहले हैक हो गया था।
IT सेल ने दी थी चेतावनी
CG BJP LEADERS WHATSAPP HACKED घटना के तुरंत बाद भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारी सुनील पिल्लई के मोबाइल से एक चेतावनी संदेश सभी ग्रुप्स में भेजा गया, जिसमें बताया गया कि आदित्य कुरील का व्हाट्सएप हैक हो गया है और किसी को भी APK फाइल डाउनलोड नहीं करनी है। हालांकि तब तक कई नेता फाइल डाउनलोड कर चुके थे और उनके अकाउंट भी हैक हो गए।
डेटा डिलीट कर WhatsApp किया गया रिकवर
सूत्रों के अनुसार भाजपा नेताओं ने 8-10 बार व्हाट्सएप को इंस्टॉल और अनइंस्टॉल किया। फिर मोबाइल से व्हाट्सएप का सारा डेटा डिलीट करने के बाद ही वे OTP द्वारा अपना अकाउंट रिकवर कर पाए।
पुलिस शिकायत की स्थिति स्पष्ट नहीं
CG BJP LEADERS WHATSAPP HACKED इस घटना को लेकर भाजपा आईटी सेल की ओर से अब तक पुलिस को औपचारिक शिकायत की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह से यह फाइल सैकड़ों ग्रुप्स में पहुंची, इससे भाजपा के डिजिटल सिस्टम की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।