Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : पं. धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार में मृतक साधराम यादव के परिवार को दिलाई आर्थिक मदद

CG BIG NEWS: Pandit Dhirendra Shastri provided financial help to the family of deceased Sadhram Yadav in the divine court.

कबीरधाम। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दिव्य दरबार लगाया है। इसी दौरान लालपुर हत्याकांड के मृतक साधराम यादव के परिजनों को अपने दिव्य दरबार में बुलाकर पं. शास्त्री ने अपने जजमानों और शिष्यों से मंच से लाखों रुपए का आर्थिक सहयोग किया। उन्होंने लालपुर के ग्रामीणों से कहा कि मृतक साधराम के परिजनों का ध्यान रखें और अब कवर्धा में बनी रहेगी शांति, कबीरधाम जिले में हनुमान जी की कृपा हमेशा बनी रहेगी।

बता दें कि पुलिस ने लालपुर हत्याकांड के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं हत्याकांड के आरोपी अयास खान के दुकान पर पुलिस ने बुल्डोजर चलावा दी है। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने इस कार्रवाई से पुलिस का आभार जताया और कहा कि इससे काम नहीं चलेगा। सभी 6 आरोपियों को फांसी की सजा देनी चाहिए।

विदित हो कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बीती रात्रि लालपुर हत्याकांड के मृतक चरवाहे साधराम यादव के घर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और ढाई लाख आर्थिक सहयोग दिलवाया।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा स्थल से आर्थिक सहयोग दिलाने की बात कही थी, जिसे आज निभाया। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री ने सभी हिंदुओं से एक होने की अपील भी की, जिसके साथ ही कहा इन विरोधियों की ठठरी बांधने की आवश्यकता है। वही, 2 फरवरी को हिंदुओं को बड़ा तोहफा देने की भी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कही है।

Share This: