CG BIG NEWS : जेपी नड्डा का तूफ़ानी दौरा, भाजपा के लिए आएगा काम ?

Date:

CG BIG NEWS: JP Nadda’s stormy tour, will it be useful for BJP?

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार तेज हो गया है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सियासी दलों के दिग्गज नेताओं के दौरे हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी दौरा हो रहा है.

शनिवार को रायपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा :

जेपी नड्डा 28 अक्टूबर की शाम को रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे कॉम्प्लेक्स स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बैठक करेंगे. 29 अक्टूबर को बीजेपी अध्यक्ष एकमट्टम कॉम्प्लेक्स में बैठक के बाद अमलीडीह में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भाग लेंगे.

राजनांदगांव में जेपी नड्डा :

जेपी नड्डा डोंगरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के ठेलकाडीह गांव में एक सभा को संबोधित करेंगे. वह पंडरिया के स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे. फिर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मालखरौदा जाएंगे और एक अन्य सभा को संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का चुनाव :

छत्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को है. वहीं 17 नवंबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा. 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस ने सभी 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

अश्लील गानों पर नाचा … मंच पर उड़ते रहे नोट, रोजगार सहायकों का कारनामा

बैकुंठपुर। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार अश्लील...

DHAN KHARIDI: धान खरीदी केंद्र में 8 लाख का घोटाला, समिति प्रभारी पर FIR दर्ज

DHAN KHARIDI: महासमुंद। जिले के धान उपार्जन केंद्रों में...