Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : कुएं से निकल रहा गर्म पानी, परिवार बोला बारिश के दिनों में हुआ था कुछ ऐसा .. इस वजह से चमत्कार

CG BIG NEWS: Hot water coming out of the well, the family said something like this happened during the rainy days.. because of this miracle

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत मसोरा के जामकोपारा में रहने वाले यादव परिवार के घर में बने कुंआ से पिछले चार माह से लगातार गर्म उबलता पानी निकल रहा है। जो लोगों के लिए आश्चर्य की वजह बनी हुई है। पहले इस कुंआ का पानी खाने-पीने में उपयोग किया जाता था लेकिन जब से कुंआ से गर्म उबलता हुआ पानी निकलने लगा है, तब से पानी का उपयोग केवल निस्तारी के लिए किया जा रहा है।

परिवार के मुखिया रामप्रसाद यादव का कहना है कि, बारिश के दिनों में उनके घर के पास ही अकाशीय बिजली गिरी थी। इसके दूसरे दिन से उनके कुंआ में गर्म पानी आने लगा पहले तो वे डर गए, लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ समान्य तो हो गया, लेकिन परिवार वालों ने इसके बाद से कुंआ के पानी का उपयोग रसोई में करना बंद कर दिया। भूगर्भ जानकारों का कहना है कि अक्सर ऐसी स्थिति भूगर्भ में सल्फर खनिज की मात्रा की वजह से होती है। वही एक जगह गर्म और एक जगह समान्य स्थिति में पानी का होना चट्टानो के ज्वाइंट के कारण भी हो सकते है।

 

Share This: