CG BIG NEWS : सरोज पांडे पर गृहमंत्री साहू की टिप्पणी से गरमाया माहौल, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, मांगा स्पष्टीकरण
Home Minister Sahu’s comment on Saroj Pandey heated up the atmosphere, National Commission for Women took cognizance, sought clarification
रायपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सरोज पांडे पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू की टिप्पणी मामले का संज्ञान लिया। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मंत्री साहू को सरोज पाण्डेय पर अनुचित टिप्पणियों के लिए लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए लिखा है।
@NCWIndia has taken cognizance of the matter. Chairperson @sharmarekha has written to Home Minister, Chhattisgarh to tender a written explanation for the inappropriate remarks. The Commission has also asked in the letter to apologize for the comments made. https://t.co/RwcyRmUkAa
— NCW (@NCWIndia) October 3, 2022
आयोग ने पत्र में टिप्पणियों के लिए माफ़ी मांगने को भी कहा है। साहू ने पिछले दिनों पांडे पर चार्मिंग फेस कहकर टिप्पणी की थी। सरोज ने पिछले दिनों प्रदेश में सड़कों की दुर्दशा पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह एंकर के रूप में टिप्पणी की थी। इस पर साहू ने बयान दिया था। सरोज ने कल ही सोनिया गांधी को भी पत्र लिखकर साहू की शिकायत करते हुए इस्तीफा मांगने कहा था।