CG BIG NEWS : दंतेवाड़ा से जगरगुंडा के बीच बस सेवा की शुरुआत, सफर हुआ आसान, सीएम ने ट्वीट कर कहा ..
CG BIG NEWS: Bus service started between Dantewada to Jagargunda, journey became easy, CM tweeted and said..
दंतेवाड़ा। बरसों पहले जगदलपुर से सुकमा, चिंतागुफा होते हुए जगरगुंडा तक राज्य परिवहन सेवा की बस संचालित होती थी। नक्सल दहशत व पुल-पुलिया उड़ाने के बाद यह सेवा बंद हो गई। अब पहली बार दंतेवाड़ा से जगरगुंडा के बीच बस सेवा की शुरुआत हुई है। इससे इस क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
नक्सलियों का अभेद गढ़ माने जाने वाले जगरगुंडा तक पहुंच के लिए जल्द ही बीजापुर बासागुड़ा होते हुए भी बस सेवा शुरू होगी। यह सड़क मार्ग लगभग पूरा हो चुका है। अब तक जगरगुंडा से दंतेवाड़ा आने वाले ग्रामीणों को समेली तक पैदल आना पड़ता था, फिर यहां से दंतेवाड़ा जाने के लिए साधन मिलता था। दंतेवाड़ा से अरनपुर तक ही सड़क थी, पर अब अरनपुर से जगरगुंडा के बीच पक्की सड़क बन गई है। इस सड़क पर 2017 तक नक्सलियों का कब्जा था, नक्सली इस सड़क को सैकड़ों जगह से काट सड़क पर पत्थरों की दीवार खड़ी कर दिए थे। अब ये सड़क बहाल हो गई है। कामारगुड़ा तक सड़क तैयार हो गई है। यहां से जगरगुंडा की दूरी पांच किलोमीटर है। इतनी दूर ही सड़क का काम बचा हुआ है जो कार्य प्रगति पर है।
जहां बोई गयी थी काँटों की फसल
देखो! वहां तो फूल उग रहे हैं #MondayMotivation pic.twitter.com/Or55YSDoiL— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 16, 2023
सड़क बनते ही दंतेवाड़ा से जगरगुंडा के बीच इसी महीने नए साल के उपलक्ष्य में दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने बड़ा तोहफा दिया। इस रूट पर जन सुविधा एक्सप्रेस बस सेवा शुरू करवा दी गई है। दंतेवाड़ा से जगरगुंडा की दूरी 74 किलोमीटर की है। इस सफर में बस्तर के दूसरे केशकाल घाट की याद ताजा करने वाली खूबसूरत घाटी अरनपुर भी है जो यात्रा को रोमांचकारी बना देती है। यात्रियों के साथ जगरगुंडा से दंतेवाड़ा तक का सफर नईदुनिया रिपोर्टर ने भी यात्रियों के साथ तय किया। बस में बैठे यात्रियों ने बताया हमने कभी सोचा नहीं था कि इस रूट पर कभी बस भी चलेगी। दो तीन दिनों तक इस बस को कोई भी ग्रामीण नहीं रोकता था, पर बस चालक व कंडक्टर द्वारा ये यात्री बस है बताए जाने पर अब धीरे धीरे लोग बस को रोक कर बैठने लगे हैं।
सीएम ने किया ट्वीट
प्रदेश के मुखिया और सीएम भूपेश बघेल ने इस खबर को ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने लिखा है। जहां बोई गयी थी कांटों की फसल, देखो! वहां तो फूल उग रहे हैं। साथ ही हैशटैग मंडे मोटिवेशन दिया है।
रोटी-बेटी के संबंध में भी अहम भूमिका निभाएगी बस सेवा
जगरगुंडा और दंतेवाड़ा के बीच शुरू हुई बस सेवा न केवल लोगों को सहूलियत दी है, वरन क्षेत्र के लोगों के रोटी-बेटी के सबंध को भी मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बस में सफर कर रही कुआकोंडा की सुबली ने बताया वह कुआकोंडा के श्यामगिरी की रहने वाली है। उनकी शादी जगरगुंडा में हुई है। बस सेवा शुरू हुई तो वे अपनी माता-पिता से मिलने जा रही हैं। पहले वे साल साल भर अपने मायके नहीं जा पाती थी, अब बस शुरू होने से शादी-ब्याह व अन्य अवसरों पर मायके पहुंचना सुगम होगा। एक अन्य यात्री गौतम कुमार नाग ने बताया कि वो जगरगुंडा में रहते हैं। कुआकोंडा में पढ़ाई करते हैं, बस शुरू हो जाने से दूरी और किराया दोनों आधा हो गया है।
किराया भी हुआ कम
दंतेवाड़ा से जगरगुंडा बस शुरू होने से अब किराए में भी कमी आई है। जगरगुंडा, चिंतलनार, कामारगुड़ा, कोंडासवली के लोगों को दंतेवाड़ा पहुंचने 350 रुपये के बजाय केवल 170 रुपये ही चुकाना होगा।