Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : बैडमिंटन की बेताज बादशाह माने जाने वाली आकर्षि कश्यप बनेगी DSP ..

CG BIG NEWS: Aakarshi Kashyap, who is considered the uncrowned king of badminton, will become DSP ..

रायपुर। बैडमिंटन की बेताज बादशाह माने जाने वाली आकर्षि कश्यप छतीसगढ़ के दुर्ग जिले की है जिसे छत्तीसगढ़ सरकार ने DSP (द्वितीय श्रेणी राजपत्रित) पद पर नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया है और कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। हाल ही में आकर्षि ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बर्मिंघम में सिल्वर मैडल प्राप्त किया है। 22 वर्षीय आकर्षी कश्यप एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने नेपाल के काठमांडू और पोखरा में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों 2019 में स्वर्ण पदक भी जीता था। उन्हें 2022 में छत्तीसगढ़ का ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया था।

24 अगस्त 2014 को, उन्होंने शिवकाशी में अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंट में अपना पहला बैडमिंटन मैच जीता।

2016 में वह बेंगलुरु में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी में शामिल हुईं। उसी वर्ष, आकर्षी ने 25वें कृष्णा खेतान मेमोरियल ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-17 और अंडर-19 लड़कियों के सिंगल्स में जुड़वां खिताब जीते।

इसके बाद उन्होंने इंडोनेशिया के कुडस में आयोजित एशिया अंडर-15 और अंडर-17 जूनियर चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसमें उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

2017 में उन्होंने 42 वीं जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप, गुवाहाटी में अंडर -17 और अंडर -19 मैच जीते।

जनवरी 2018 में, बेंगलुरु में योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में गायत्री गोपीचंद के खिलाफ उनका 63 मिनट का लंबा मैच था।

2019 में उसने विजयवाड़ा में योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट जीतने के लिए अनुरा प्रभुदेसाई को हराया।

2020 में उसने हैदराबाद में सुचित्रा बैडमिंटन अकादमी में अभ्यास करना शुरू किया।

कश्यप ने केन्या इंटरनेशनल 2020 में महिला एकल वर्ग में जीत हासिल की।

दिसंबर 2021 में, उन्होंने तान्या हेमंत को 21-15 और 21-12 के स्कोर से हराकर अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता।

आकर्षि कशयप के गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज पदक

अंडर-17 कृष्णा खेतान मेमोरियल ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट (2017)
अंडर-19 ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट (2017)
अंडर-19 और अंडर-17 42वीं जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप (2017)
अंडर-17 खेलो इंडियन स्कूल गेम्स (2017)
योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट (2018)
योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट (2019)
2019 दक्षिण एशियाई खेल
केन्या इंटरनेशनल 2020
बल्गेरियाई इंटरनेशनल 2018
युगांडा इंटरनेशनल 2020
U-17 बैडमिंटन एशिया U17 और U15 जूनियर चैंपियनशिप (2015)
सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2018

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: