Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG BREAKING : रायपुर पुलिस और साइबर टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 62 साइबर ठग गिरफ्तार

CG BIG BREAKING: Raipur police and cyber team took major action, 62 cyber thugs arrested

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस और साइबर टीमों ने पिछले दो दिनों में छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों में छापेमारी कर 62 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में साइबर ठगों के साथ-साथ उन लोगों को भी शामिल किया गया है जिन्होंने ठगों को अपने बैंक खाते कमीशन के बदले दिए थे।

यह छापेमारी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद जैसे शहरों में की गई, जहां आरोपियों ने लगभग 84 करोड़ रुपए की साइबर ठगी की है। इनमें तीन नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल हैं। इन आरोपियों के खिलाफ देशभर में 1400 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में साइबर क्राइम पोर्टल द्वारा 1100 से अधिक म्यूल बैंक अकाउंट की जांच की गई, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए। अब तक इन आरोपियों के खाते से 2 करोड़ रुपए की ठगी की राशि होल्ड की गई है, जिसे पीड़ितों को वापस दिलाने की प्रक्रिया चल रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में नाइजीरिया के 3 नागरिक, राजस्थान और ओडिशा के कुछ लोग भी शामिल हैं। सभी आरोपी अपने बैंक खातों को रेंट बेसिस पर देते थे या ठगी के पैसे से कमीशन पर खाते उपलब्ध कराते थे। साइबर टीम द्वारा और भी गिरफ्तारियां की जाने की संभावना है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: