Oscars 2025 Nomination: ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन की हुई घोषणा, हिंदी भाषा की ‘अनुजा’ की हुई ऑस्कर में एंट्री

Oscars 2025 Nomination: नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया के बड़े और महत्वपूर्ण अवॉर्ड्स के तौर पर ऑस्कर को जाना जाता है। इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही, 2025 में ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड हुई फिल्मों और एक्टर के नाम से पर्दा उठ गया है। खास बात है कि भारत के लिए भी नॉमिनेशन थोड़ा रोचक रहा है। जी हां, हिंदी भाषा की अनुजा का नाम भी लिस्ट में शामिल किया गया है। आइए ऑस्कर 2025 की घोषण की पूरी लिस्ट देख लेते हैं।
हिंदी भाषा की अनुजा की हुई ऑस्कर में एंट्री
ऑस्कर की घोषणा होने के बाद हिंदी भाषा की फिल्म अनुजा चर्चा में आ गई है। इस मूवी को लाइव एक्शन शॉर्ट कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। बेहद कम लोग इस बारे में जानते हैं कि बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म की एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। एडम डे ग्रेव्स की निर्देशित अनुजा में 9 साल की अनुजा नाम लड़की की कहानी को दिखाया गया है। बता दें कि उसे अपनी लाइफ में एक बड़ा फैसला लेना होता है, जिसका असर उसके भविष्य और परिवार पर सीधे तौर पर पड़ने वाला है।
बेस्ट एक्टर की नॉमिनेशन लिस्ट
एड्रियन ब्रॉडी (Adrien Brody)- द ब्रुटलिस्ट (The Brutalist)
टिमोथी चालमेट (Timothee Chalamet)- अ कंप्लीट अननोन (A Complete Unknown)
कोलमैन डोमिंगो (Colman Domingo)- सिंग सिंग (Sing Sing)
राल्फ फिएनेस (Ralph Fiennes)- कॉन्क्लेव (Conclave)
सेबस्टियन स्टेन (Sebastian Stan)- द अप्रेंटिस (The Apprentice)