CG BIG BREAKING : महादेव बैटिंग ऐप प्रमोटर्स ने भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ – ED
CG BIG BREAKING: Mahadev Batting App promoters gave 508 crores to Bhupesh Baghel – ED
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर अब तक का सबसे बड़ा गंभीर आरोप लगाया गया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेलको महादेव बुक ऐप द्वारा 508 करोड़ रुपए दिए जाने का दावा ईडी ने किया है।
बता दे कि छत्तीसगढ़ में 02 नवंबर को ED ने महादेव बुक ऐप मामले में छापा मारा था, जहां से नकदी 5 करोड़ जब्त किए गए हैं।नकदी सहित आरोपी असीम दास को ED ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
वही पूछताछ में आरोपी असीम ने सीएम भूपेश पर आरोप लगाया गया हैं कि उन्होंने 508 करोड़ रु. प्रमोटर्स से लिए हैं। इस खबर नेसियासी पारा चढ़ा दिया हैं। भाजपा भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साध रही हैं, तो वही कांग्रेस इस खबर को चुनावी जुमला बता रहीहैं।
डिप्टी सीएम टीएस बाबा ने कहा –
वही, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम भूपेश बघेल पर लगाएं सभी आरोप को निराधार बताया हैं। उन्होंने कहा किचुनाव के पहले इस तरह का कुछ होगा ये मालूम था। इनके पास आरोपो की श्रृंखला है लेकिन कोई सबूत नहीं हैं।
उन्होंने ED के आरोपों पर कहा कि यह लोग 05 करोड़ को 500 करोड़ तक ले गए। भूपेश भाई का नाम बेबुनियाद हैं, ED कापॉलिटिकल हथियार के रूप में बीजेपी उपयोग कर रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिनके अंडर यह एजेंसियां काम करती हैं। उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए था बिनासबूत के कोई आरोप नहीं होता हैं। सबसे आसान काम किसी का भी नाम लेना होता हैं।
ये केवल चर्चा हैं और सभी आरोप है जो अशुद्ध है। दुर्भाग्य से ED का दुरुपयोग हो रहा हैं इधर सबूत नही हैं और किसी को भी गिरफ्तारकर लिया जा रहा अब ऐसे में किसी को भी जेल में बंद कर दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने ED पर पलटवार करते हुए कहा कि आप तथ्य पर कार्यवाही कीजिए, आरोप पर नहीं। वही, ED ने सॉलिड कैशदिखाया हैं। कौन लाया कहा से लाया है किसे क्या पता ? 500 करोड़ की बात हो रही है कैश कहा हैं ?