chhattisagrhTrending Now

CG BIG BREAKING: सौम्य चौरसिया को बड़ा झटका, ACB-EOW ने की उनकी 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क…

CG BIG BREAKING: रायपुर. छत्तीसगढ़ में ACB-EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. कोयला घोटाला मामले में आरोपी पूर्व सीएम की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया की लगभग 8 करोड़ की 16 अचल सम्पत्तियों को कुर्क किया गया है. ये संपत्तियां कोल लेवी से खरीदी गई थी. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार लोकसेवक द्वारा अर्जित असमानुपातिक प्रकरण में सम्पत्तियों के कुर्की किए जाने के संबंध में छत्तीसगढ़ के राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की यह पहली कार्रवाई है.

Share This: