CG Assembly Winter Session: विधानसभा में गूंजा जल जीवन मिशन के भ्रष्टाचार का मुद्दा, अब तक 39 लाख से अधिक परिवारों को नहीं मिला नल कनेक्शन
CG Assembly Winter Session: रायपुर 16 दिसंबर 2024। विधानसभा में आज जल जीवन मिशन के भ्रष्टाचार का मुद्दा गूंजा। ध्यानाकर्षण में पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। अजय चंद्राकर ने कहा कि धमतरी जिले के कई गांवों में गड़बड़ी हुई है। ग्रामीणों को नल कनेक्शन नहीं मिला है। कई जगहों पर मांग के अनुरूप काम भी नहीं हुआ है। जवाब में पीएचई मंत्री अरुण साव ने कहा कि कोविड के कारण योजना के क्रियान्वयन में विलंब हुआ है। योजना के तहत अब तक 39 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिया गया है।
इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि भारत सरकार की वेबसाइट और आपके द्वारा दिए आंकड़े में अंतर है। पहले जल स्त्रोत की व्यवस्था करनी चाहिए थी या टंकी ढांचा बनना चाहिए था? अजय चंद्राकर ने इस मामले में भारत सरकार की गाइडलाइन की जानकारी मांगी। इस पर PHE मंत्री अरुण साव ने कहा कि पहले जल स्त्रोत की व्यवस्था फिर ढांचा बनाए जाने के नियम है। इस पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कितने गांव में टंकी ढांचा बिना जल स्त्रोत के तैयार किये हैं। 994 टंकियां तैयार है, इनमें जल स्त्रोत की व्यवस्था की जा रही है।
वहीं भाजपा विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन के नाम पर गांवों की गलियां सड़के खोद डाली है । इसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। ठेकेदार इसका निर्माण भी नहीं कर रहे। जवाब में मंत्री अरुण साव ने कहा कि सड़कों का निर्माण ठेकेदार को करना है। ठेकेदार निर्माण नहीं करता तो विभाग सड़कों का निर्माण करेगा।