CG ASSEMBLY BREAKING : शहीद की विधवा को बड़ा पद दो! विधायक धर्मजीत सिंह की सरकार से दो-टूक मांग

CG ASSEMBLY BREAKING : Give a big post to the widow of the martyr! MLA Dharamjit Singh’s blunt demand to the government
रायपुर। CG ASSEMBLY BREAKING तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह ने विधानसभा में जोरदार तरीके से शहीद पुलिस अधिकारी की विधवा को अनुकंपा नियुक्ति में बड़ा पद देने की मांग उठाई। उन्होंने गृह मंत्री विजय शर्मा से कहा कि जब शहीद एसपी स्व. विनोद चौबे और पूर्व मंत्री स्व. महेंद्र कर्मा के बेटों को डिप्टी कलेक्टर पद मिला, तो एक शहीद पुलिस अफसर की पत्नी को भी उच्च पद पर नौकरी क्यों नहीं दी जा सकती?
विधायक धर्मजीत सिंह ने सवाल किया, “क्या सरकार शहीद की विधवा के साथ न्याय करेगी? क्या इस मुद्दे को कैबिनेट के सामने रखेंगे?” इस पर गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय को कैबिनेट मीटिंग में प्रस्तुत करेंगे।
प्रमुख मुद्दे –
CG ASSEMBLY BREAKING शहीद उप निरीक्षक निलेश पांडेय की पत्नी कल्पना पांडेय को सहायक उप निरीक्षक एम के पद पर नियुक्ति दी गई थी।
एकता तिवारी, जिनकी मां सहायक उप निरीक्षक अ के पद पर थीं, को पहले बाल सिपाही और फिर सिपाही बनाया गया।
CG ASSEMBLY BREAKING विधायक ने सरकार से आग्रह किया कि अनुकंपा नियुक्ति में शहीद की विधवा को अधिक सम्मानजनक पद दिया जाए। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने भी कहा कि मंत्री नियमों के अनुसार ही निर्णय लेंगे, जिस पर धर्मजीत सिंह ने पलटकर पूछा, “नियम बनाने वाले भी तो आप ही हैं!”
गृह मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि शहीद की पत्नी के मामले को सहानुभूतिपूर्वक कैबिनेट में रखा जाएगा।