CG ACCIDENT NEWS: प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भीषण सड़क हादसा… रायपुर में दो ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत तो वही इस जिले में ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर

Date:

CG ACCIDENT NEWS: रायपुर/कवर्धा. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए हैं. जहां दो ट्रकों के बीच से भिड़ंत हो गई. वहीं मटर से भरा तेज रफ्तार ट्रक की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हुई है. ये हादसे रायपुर और कवर्धा जिले में हुए हैं.

रायपुर में दो ट्रक में भिड़ंत

CG ACCIDENT NEWS: राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में आज सुबह दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई. सिलेंडर से लोडेड ट्रक ने मालवाहक ट्रक को नेशनल हाइवे पर टक्कर मार दी. घटना गोंदवारा जिओ पेट्रोल पंप के सामने रिंग रोड नंबर 2 पर हुई है. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग पहुंच गए. घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक,भनपुरी से मालवाहक ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था. वहीं सिलेंडर से भरा दूसरा ट्रक गोंदवारा की ओर से रिंग रोड पार कर रहा था. इसी बीच दोनों ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. राहत की बात रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुई. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है.

कवर्धा में रफ्तार का कहर

CG ACCIDENT NEWS: कवर्धा जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार ट्रक की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हुई है. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. ट्रक का चालक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, , जबलपुर से मटर भरकर ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 पर ट्रक ने गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा पौड़ी बायपास के हुआ है. पौड़ी चौकी पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: सूखेदार वीरेंद्र तोमर कोर्ट में पेश, मिली 14 दिन की न्यायिक रिमांड…

CG BREAKING:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को लंबे समय...

Suspend News : मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, तीन बीएलओ पर गिरी निलंबन की गाज …

Suspend News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में...

हाईकोर्ट का कड़ा रुख: दो IAS अधिकारियों को किया तलब, जानिए मामला …

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो बड़े IAS अफसरों की...