chhattisagrhTrending Now

CG ACCIDENT NEWS: भीषण सड़क हादसा … अनियंत्रित होकर नाले में गिरी बाइक, 2 युवकों की मौके पर मौत

CG ACCIDENT NEWS: कवर्धा। जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोखान मोड़ में मंगलवार दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों को घटना की सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, मृतकों के नाम दांगुराम और रामधारी हैं। दोनों भेलकी गांव से बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में ब्लॉक मुख्यालय पंडरिया की ओर जा रहे थे। इस दौरान लोखान मोड़ के पास अनियंत्रित होकर दोनों युवक बाइक समेत नाले में गिर पड़े। यह हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही कुकदूर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This: