CG ACCIDENT NEWS : तेज रफ़्तार ट्रेलर की चपेट में आया हाईकोर्ट का प्यून, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, चलती गाड़ी से कूदा चालक
बिलासपुर। जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार हाईकोर्ट कर्मी को पीछे से टक्कर मार दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद आरोपी चालक चलती गाड़ी से कूद गया। इसके चलते ट्रेलर 100 मीटर तक बिना ड्राइवर के ही चलता रहा और डिवाइडर से टकरा गया। हादसा चकरभाठा थाना क्षेत्र (Chakarbhatha Police Station Area) में हुआ है।
कोनी थाना क्षेत्र के सेमरताल निवासी विद्याभूषण धीवर पिता लक्ष्मीनारायण धीवर (38) हाईकोर्ट में प्यून के पद पर कार्यरत है। वह हिर्री माइंस में किराए के मकान में रहता था। रविवार की सुबह करीब 11 बजे वह घर से पंखा बनवाने के लिए निकला था। पंखे को चकरभाठा में इलेक्ट्रिकल दुकान में छोड़कर वह वापस अपने घर जा रहा था। तभी काली ढाबा के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे वह बाइक समेत दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।