CG ACCIDENT BREAKING : SBI के दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत, भीषण सड़क दुर्घटना, वाहन के उड़े परखच्चे …

CG ACCIDENT BREAKING : Painful death of two SBI employees, horrific road accident, vehicle blown up …
जशपुर। जशपुर और कुनकुरी के बीच हुई भीषण सड़क दुर्घटना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 2 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 कर्मचारियों को गंभीर हालत में नजदीकी सरकारी अस्पताल दुलदुला में उपचार के लिये ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक एसबीआई बैक जशपुर के 4 बैंककर्मी कार से रविवार को घूमने कुनकुरी गये हुए थे। वहीँ रात्रि करीब 9 बजे जब सभी लोग वापस जशपुर लौट रहे थे। उसी दौरान चराईडाड मंदिर से आगे एक पेड़ से इनकी वाहन टकरा गई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एसबीआई के 2 कर्मचारी जिनका नाम सुमीत और अनुरंजन बताया जा रहा है उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 अन्य लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए दुलदुला अस्पताल लाया गया हैं।