CG ACCIDENT BREAKING : आरक्षक की मौत, केशकाल घाटी के चौथे मोड़ पर किसने मारी ठोकर ?

CG ACCIDENT BREAKING: Death of constable, who stumbled on the fourth turn of Keshkal valley?
कोंडागांव। कोंडागांव में आरक्षक की मौत हो गई. हादसा रात 8.30 बजे केशकाल में हुआ है, जहां मौत से मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि केशकाल घाटी के चौथे मोड़ पर बाइक सवार युवक का अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. ऐसे में मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर केशकाल पुलिस बल पहुंची.
जहां से शव को समदायिक स्वास्थय केंद्र केशकाल लाया गया. मृतक के जेब में मिले पर्स से मृतक की पहचान की गई. मृतक का नाम पुलिस आरक्षक राम कुमार नेताम है, जो कि जिला कोंडागांव के थाना फरसगांव में पदस्थ था.