ठेके का आदेश पत्र जारी करने के बदले मध्य रेलवे के इंजीनियर और क्लर्क ने मांगी रिश्वत…CBI ने किया गिरफ्तार

Date:

नई दिल्ली: मध्य रेलवे में काम का ठेका मिलने के बाद उसका आदेश पत्र जारी करने के बदले साढ़े चार लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई ने मध्य रेलवे के डिविजनल इंजीनियर और एक क्लर्क को गिरफ्तार किया है. उनके यहां से मारे गए छापों के दौरान 15 लाखों रुपए की नकदी बरामद हुई है. छापों का दौर अभी भी जारी है.

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक रिश्वतखोरी के आरोप में मध्य रेलवे के जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें भुसावल डिवीजन के डिविजनल इंजीनियर एम एल गुप्ता और इसी डिवीजन का क्लर्क संजीव राडे शामिल है. सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को शिकायतकर्ता ने अपने द्वारा दी गई शिकायत में कहा था कि उसकी फर्म को रेलवे के मध्य मंडल क्षेत्र के भुसावल में स्टाफ क्वार्टर्स एवं सर्विस बिल्डिंग के मरम्मत कार्य के लिए जुलाई 2021 में एल वन फर्म के तौर पर चुना गया था यानी उन्हें ठेका दिया जाना निश्चित किया गया था. साथ ही उनकी फर्म को भुसावल स्थित कोचिंग कॉम्प्लेक्स एलएचबी कोचों के एस एस वन के रखरखाव कार्य हेतु बनाए गए कोच केयर सेंटर को अपग्रेड करने का ठेका भी मिला था. बताया जाता है कि दोनों ठेके लगभग ढाई करोड़ रुपये के थे.

आरोप के मुताबिक शिकायतकर्ता ने जब अपने ठेकों के कार्य आदेश पत्र जारी कराने के लिए डिविजनल इंजीनियर कार्यालय में संपर्क किया तो वहां उनसे इन पत्रों को जारी करने के बदले लाखों रुपए की रिश्वत मांगी गई. साथ ही शिकायतकर्ता को यह धमकी भी दी गई कि यदि रिश्वत नहीं दी गई तो उन्हें मिले ठेके निरस्त भी कराए जा सकते हैं. सीबीआई ने शिकायत के आधार पर अपनी आरंभिक जांच शुरू की और इस जांच के दौरान पाया कि वास्तव में रिश्वत मांगी जा रही थी.

इस सूचना के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 2 लाख और 40 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के फौरन बाद दोनों आरोपियों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की जहां से उन्हें 15 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है. सीबीआई गिरफ्तार दोनों अधिकारियों को सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश करेगी फिलहाल छापों का दौर अभी भी जारी है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...