Trending Nowशहर एवं राज्य

आईएसबीएम युनिवर्सिटी के ख़िलाफ़ केंद्र सरकार ने दिए यूजीसी को कार्रवाई के निर्देश – संजीव अग्रवाल

रायपुर। आरटीआई एक्टिविस्ट और विसलब्लोअर संजीव अग्रवाल ने मीडिया के माध्यम से बताया कि उनके द्वारा आईएसबीएम युनिवर्सिटी पर जेल में बंद कैदी की पैसों के बदले डिग्री के मामले में जो शिकायत की गई थी उस पर केंद्र सरकार ने यूजीसी को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है।

उक्त प्रकरण में केंद्र सरकार के अवर सचिव ने यूजीसी के सचिव को एक पत्र भेजकर देश में चार ऐसी फर्जी युनिवर्सिटियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जिसके दस्तावेज संलग्न हैं।

ज्ञात हो कि इसी मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी सरकार को 28 जून तक जवाब तलब किया है।

संजीव अग्रवाल ने कहा है कि मुझे न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित कभी नहीं हो सकता है और मैं अपने जीवन की आख़िरी सांस तक युवा पीढ़ी के लिए ऐसी फर्जी और भ्रष्ट युनिवर्सिटियों के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ता रहूंगा।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: