केंद्र ने राज्यों को GST अनुदान के रूप में 17000 करोड़ रुपये जारी किए, छत्तीसगढ़ को को मिले 500 करोड़, देखें पूरी लिस्ट

Date:

रायपुर। राज्यों को 17 हजार करोड़ का जीएसटी मुआवजा जारी, केंद्र ने अपने हिस्से से भेजा पूरे साल का सेसवित्त मंत्रालय ने गुरुवार 24 नवंबर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जीएसटी मुआवजे के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये जारी कर दिए हैंचालू वित्त वर्ष में अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 1,15,662 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा दिया जा चुका है। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार 24 नवंबर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जीएसटी मुआवजे के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। यह फंड चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही अप्रैल-जून 2022 के लिए जीएसटी मुआवजे के रूप में दिया गया है।

इस प्रकार चालू वित्त वर्ष में अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 1,15,662 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा दिया जा चुका है। करीब पांच साल पहले 1 जुलाई 2017 को GST लागू किया गया था। उस समय केंद्र सरकार राज्यों को नए टैक्स सिस्टम में आने के चलते हुए नुकसान की पांच साल तक भरपाई के लिए सहमत हुई थी। इसके लिए सरकार ने रेवेन्यू का आकलन सालाना 14 फीसदी की ग्रोथ और 2015-16 के बेस के आधार पर तय किया था।वित्त मंत्रालय ने जो बयान जारी किया है, उसके मुताबिक केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पूरे वित्त वर्ष के सेस का भुगतान कर दिया है। वित्त मंत्रालय का कहना है कि अक्टूबर 2022 तक 72147 करोड़ रुपये का सेस कलेक्ट हुआ था और शेष 43515 करोड़ रुपये का सेस केंद्र ने अपने रिसोर्स से राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को दिया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Kolkata Fire Update: 15 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, अब- तक 7 की मौत और 20 लापता 

Kolkata Fire Update: कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में...

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE ने पाकिस्तान एयरपोर्ट डील तोड़ी

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE breaks Pakistan airport deal इस्लामाबाद/नई...