Trending Nowशहर एवं राज्य

CBSE 2026 : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित … 

CBSE 2026 : 10th and 12th board exam dates announced …

रायपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की संभावित तिथियां घोषित कर दी हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा पहली बार साल में दो बार आयोजित की जाएगी।

कक्षा 10वीं :

पहली परीक्षा: 17 फरवरी – 6 मार्च, 2026

दूसरी परीक्षा: 15 मई – 1 जून, 2026

कक्षा 12वीं: 17 फरवरी – 9 अप्रैल, 2026

CBSE परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रत्येक विषय की परीक्षा के लगभग 10 दिन बाद शुरू होगा और 12 दिन के भीतर पूरा कर दिया जाएगा। उदाहरण के लिए, कक्षा 12वीं की फिजिक्स परीक्षा 20 फरवरी को होगी, तो मूल्यांकन 3 मार्च से 15 मार्च तक पूरा होगा।

छात्रों के विकल्प

केवल पहली परीक्षा में शामिल होना

दोनों परीक्षाओं में शामिल होना

किसी विषय में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने पर दूसरी परीक्षा में सुधार करना

दूसरी परीक्षा में प्रदर्शन बेहतर होने पर वही अंक फाइनल माने जाएंगे। यदि नंबर घटते हैं तो पहली परीक्षा के अंक ही फाइनल रहेंगे। 10वीं के लिए अब सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी।

ऑप्शनल एग्जाम के नियम

छात्रों को साइंस, मैथ, सोशल साइंस और लैंग्वेजेस में से तीन विषयों में सुधार करने का मौका मिलेगा।

विंटर बाउंड स्कूलों के छात्रों को दोनों परीक्षाओं में किसी भी परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी।

यदि कोई छात्र पहली परीक्षा में 3 या अधिक विषयों में शामिल नहीं हुआ, तो दूसरी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा केंद्र और रजिस्ट्रेशन

दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र वही रहेगा और रजिस्ट्रेशन भी एक बार ही करना होगा। यदि छात्र दोनों परीक्षाओं में शामिल होना चाहता है तो फीस एक साथ ली जाएगी। प्रैक्टिकल और इंटरनल एग्जाम पहले की तरह सिर्फ एक बार आयोजित किए जाएंगे।

यह नियम 2025-26 सत्र से लागू होगा। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह व्यवस्था छात्रों को अपने प्रदर्शन सुधारने का अवसर देती है, जैसा कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE में दो बार देने का विकल्प होता है।

CBSE ने स्पष्ट किया कि पहली और दूसरी परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल अंक तय होंगे, ताकि छात्र अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकें।

 

 

Share This: