CBI Raid on Durgesh Pathak: AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पर CBI रेड… आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा – – ‘गुजरात चुनाव से पहले…’

Date:

CBI Raid on Durgesh Pathak: गुजरात में विधानसभा चुनाव साल 2027 में होने वाले हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू कर रही है. इस बीच गुजरात के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई रेड करने पहुंची. इसको लेकर दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत मनीष सिसोदिया ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है.

सोशल मीडिया पोस्ट में आतिशी ने लिखा, “आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI रेड करने पहुंच गई! गुजरात में आप ही बीजेपी को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है! इतने सालों मे बीजेपी को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.”

‘CBI रेड कोई इत्तेफाक नहीं’- मनीष सिसोदिया

वहीं, मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया, “गुजरात चुनाव 2027 की ज़िम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर CBI रेड! ये कोई इत्तेफाक नहीं, ये बीजेपी की डर से निकली हुई साज़िश है. BJP जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ़ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है — और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है. डर की गूंज, CBI की दस्तक में साफ़ सुनाई दे रही है.”

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related