CASHLESS ACCIDENT TREATMENT : अब सड़क हादसे के घायलों का मिलेगा मुफ्त इलाज!

CASHLESS ACCIDENT TREATMENT : Now road accident victims will get free treatment!
रायपुर, 20 मई। CASHLESS ACCIDENT TREATMENT सड़क हादसों के पीड़ितों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। अब दुर्घटना के शिकार व्यक्ति का इलाज प्रदेश और अन्य राज्यों में 7 दिन तक नगदी रहित (कैशलेस) तरीके से किया जाएगा। इसके लिए इलाज की सीमा 1.50 लाख रुपए तक तय की गई है।
राज्य की लीड एजेंसी ने भारत सरकार के 5 मई को जारी राजपत्र अधिसूचना के हवाले से इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश भेजे हैं।
किन अस्पतालों में मिलेगा कैशलेस इलाज? –
छत्तीसगढ़ के 134 अधिकृत अस्पतालों में
अन्य राज्यों के 61 पंजीकृत अस्पतालों में भी
(यानी राज्य से बाहर होने पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी)
कैसे मिलेगा लाभ? –
CASHLESS ACCIDENT TREATMENT दुर्घटना के तुरंत बाद पीड़ित को इन अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा
पहले 7 दिन तक उपचार पूरी तरह कैशलेस रहेगा
अस्पताल नगद या बीमा की शर्त नहीं रख सकेंगे
कहां से आया आदेश? –
भारत सरकार द्वारा अधिसूचित कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम 2025 के तहत
CASHLESS ACCIDENT TREATMENT राज्य की अंतरविभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा विभाग) ने आदेश जारी किया
सरकार का उद्देश्य –
CASHLESS ACCIDENT TREATMENT हादसे के बाद शुरुआती इलाज में देरी से होने वाली मौतों को रोकना और समय पर मेडिकल सुविधा देना।